बरेली। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मेल एवं स्मरण पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश में पत्रकारहित की 3 वर्षों से लंबित मांगों को शीघ्र पूरी कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के शीर्ष पत्रकार संगठन उपजा ने 1 मई 2017 को लखनऊ में हुए ‘मई दिवस समारोह’ में मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन पत्र में पत्रकार हित संबंधित 5 मांगें की थीं। इन मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून, सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन, सभी पत्रकारों और उनके परिवारीजनों का संजय गांधी पीजीआई, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान आदि में निःशुल्क इलाज, प्रत्येक जिले में पत्रकारों को भूमि, भवन, भूखंड निःशुल्क/सस्ती दर पर आवंटन तथा प्रेस मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति का गठन शामिल हैं।
रमेश जैन ने कहा कि उसी दौरान प्रदेश के बस्ती मंडल की समीक्षा के समय उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त मिश्रा ने उपरोक्त 5 सूत्रीय मांग पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं सौंपी थी। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यवाही करने हेतु प्रमुख सचिव सूचना को अग्रेषित करके संदर्भ संख्या- 12000170060731 का मैसेज भी उपजा को प्राप्त हो गया था। लेकिन, खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि उक्त पांच में केवल एक मांग प्रेस मान्यता समिति का ही गठन हुआ है। अन्य मांगें अब भी जस की तस फ़ाइल में दबी पड़ी हैं। तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रमुख सचिव सूचना एवं संबंधित अधिकारियों ने पत्रकारों के हितों पर इस ‘कोरोना काल’ में भी ध्यान नहीं दिया है।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कृष्ण, महामंत्री रमेश चन्द जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्षगण निर्भय सक्सेना, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, पवन कुमार नवरतन, प्रदेश मंत्रीगण जयन्त मिश्रा, दिलीप गुप्ता, नृपेन्द्र सिंह श्रीवास्तव, सुनील वशिष्ठ, विशन पाल सिंह चौहान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों तथा उपजा परिवार ने पत्रकारों की लम्बित मांगों को जल्द पूरा किया जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।