बरेली। शाही क्षेत्र में दुनका पुलिस चौकी के पास हॉस्पिटल संचालक व हिंदू युवा वाहिनी नेता संजय़ सिंह (42) की हॉस्पिटल कैंपस में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सुबह हॉस्पिटल के स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीमों के साथ ही एसएसपी, एसपी देहात और सीओ भी मौके पर पहुंचे गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

संजय सिंह मीरगंज के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे। वह शाही क्षेत्र के दुनका पुलिस चौकी के पास हॉस्पिटल संचालित करते थे। बुधवार रात वह हॉस्पिटल कैंपस में ही थे। रात में किसी समय उनकी हत्या कर दी गई। उनका शव हॉस्पिटल की सीमा के अंदर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सुबह स्टाफ ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया गया। पूछताछ के लिए हॉस्पिटल के पांच स्टाफ को हिरासत में लिया है जबकि एक स्टाफ फरार हो गया है। 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में हत्या करने वाला एक आरोपित कैद हुआ है। उसकी पहचान कर जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा। सीओ उमरदराज खां ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज भी खंगाले है जिसमे अहम सुराग मिले है।

error: Content is protected !!