लखनऊ। (Recruitment will be completed in three months in Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं में बढ़ती बेचैनी और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से खाली पदों का ब्यौरा मांगने के साथ ही निर्देश दिया है कि अगने तीन महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर छह महीने में  नियुक्ति पत्र जारी कर दें।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा है। साथ ही 21 सितंबर को सभी भर्ती आयोगों की बैठक बुलाई है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और छह महीने में नियुक्ति पत्र बंट जाएं। 

समायोजित होंगे ग्राम रोजगार सेवक

राज्य सरकार ने नगरीय निकाय सीमा में शामिल की गईं ग्राम पंचायतों के कारण बेरोजगार हुए 700 से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर समायोजित करने का निर्णय किया है। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत की सहमति से समायोजन कराने के निर्देश दिए हैं। नगर निगमों के सीमा विस्तार और नए नगरीय निकाय गठित होने से बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सहायक लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे थे। 

टॉप ट्रेंड करता राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

गौरतलब है कि गुरुवार को युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट किए। वहीं, विपक्षी दलों ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर बृहस्पतिवार को टॉप ट्रेंड करता रहा।

error: Content is protected !!