नई दिल्ली। (Google removed Paytm app from Play Store) डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm को गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है। गूगल ने पेटीएम पर की गई कार्रवाई को लेकर एक बड़ कारण भी बताया है। गूगल ने अपने ब्लॉग में पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है, ”हम किसी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले), ऑनलाइन कैश वाले गेम्स एप का समर्थन नहीं करते हैं।” Paytm को केवल Google Play Store से ही हटाया गया है। अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो App Store यह ऐप अभी मौजूद हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग में आगे कहा है, “गूगल में जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण पेटीएम पर यह कार्रवाई की है। इसमें वे ऐप शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती हैय़ यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।”

दरअसल, पेटीएम PayTM First Games के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है। अब आप Google Play Store से पेटीएम को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। हालांकि गूगल पर Paytm for business, Paytm Mall, Paytm Money जैसे एप्स अब भी मौजूद हैं। 

गूगल ने शुक्रवार (18 सितंबर 2020) को कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले ऐप की इजाजत नहीं देता है और ऐसे ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। गौरतलब है कि भारत में आईपीएल जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के ऐप बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नवीनतम सत्र 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि ये नीतियां उपयोगकर्ताओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हैं। हालांकि, गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि क्या इस आधार पर किसी ऐप को हटाया गया है या नहीं। गूगल ने यह भी कहा कि जब कोई ऐप इन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसके डेवलपर को इस बारे में सूचित किया जाता है, और जब तक डेवलपर ऐप को नियमों के अनुरूप नहीं बनाता है, उसे तब तक गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।

एंड्रॉइड सुरक्षा एवं गोपनीयता के उत्पाद उपाध्यक्ष सुजान फ्रे द्वारा पोस्ट किए गए इस ब्लॉग में कहा गया है कि ऐसे मामले जहां नीतियों का बार-बार उल्लंघन किया जाता है, गूगल अधिक गंभीर कार्रवाई कर सकती है जिसमें डेवलपर के खातों को खत्म करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ये नीतियां सभी डेवलपर्स पर समान रूप से लागू की जाती हैं।

error: Content is protected !!