आंवला, बरेली, संचारी रोगों की रोकथाम, bareilly news, bareillylive,

आंवला (बरेली)। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का आयोजन ब्लाक रामनगर के प्राथमिक विद्यालय मनोना व तिगराखानपुर में किया गया। बच्चों ने बड़ों को संदेश दिया कि स्वच्छता और थोड़ी सी सावधानी से रोगों को फैलने से रोका जा सकता है।

एएनएम राजकुमारी ने संचारी रोग से बचने के उपाय बताये। कहा कि सभी बच्चे पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें। एकत्रित पानी में मच्छर बैठते हैं और प्रजनन करते हैं। मच्छर हमारे संपर्क में आते है और डेंगू-मलेरिया जैसे खतरनाक बुखार फैलने लगता है। बताया यदि किसी को किसी भी प्रकार का बुखार की शिकायत हो तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में निःशुल्क जांच कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त करें।

प्राथमिक शिक्षक संघ के सत्येन्द्र पाल सिहं ने कहा कि कोई भी बच्चा खुले में शौच न करे। शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं। साथ ही खाना खाने से पहले भी हाथों को अच्छी तरह धोना जरूरी है। समय-समय पर नाखून एवं बाल कटवाते रहें जिससे संक्रमित रोगों की रोकथाम हो सके।

इस अव सर पर प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, महेश कुमार, सरिता देवी एवं आशा हेमलता मौजूद रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!