बरेली। भाजपा की बरेली इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. के एम अरोड़ा के नेतृत्व में महानगर के सभी मंडलों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बरेली कैंट स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का डॉ. अरोड़ा ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में धरती पर घटती हरियाली पर चिंता जताई और कहा कि कहीं ऐसा न हो कि सांस लेने के लिए ऑक्सीजन ही न बचे। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

इस दौरान गुलशन आनंद, अधीर सक्सेना, कार्यक्रम प्रभारी विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), देवेंद्र जोशी, डॉ तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, आदेश सैनी, मोहित तिवारी, सुधांशु सक्सेना, अमर सिंह, शशिकांत जयसवाल, अमरजीत सिंह, लालमन कोरी, अमरीश कठेरिया, शीतल गुलाटी, राज अग्रवाल, प्रवेश वर्मा, राजीव गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, अभय शिव गुप्ता, ललित मल्होत्रा, हरबंस सेठी समेत समस्ता महानगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!