लखनऊ। (Ordinance will come to stop love jihad in Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि राज्य में साजिश के तहत लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार अध्यादेश भी ला सकती है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।

मोहसिंन रजा ने शनिवार को कहा कि अब धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि प्रदेश में साजिश के तहत लव जेहाद फैलाया जा रहा है। प्रदेश के कुछ दल भी तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए इसको बढ़ावा दे रहे हैं। मासूम लड़कियों को गुमराह किया जा रहा है। विवाह के बाद उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में लव जेहाद की घटनाएं बढ़ी है। इनमें अधिकतर हिंदू लड़कियों को मोहरा बनाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो सरकार कानून लेकर आएगी। इसकी तैयारी हो रही है।

प्रदेश में लव जेहाद और धर्मांतरण के लगातार बढ़ते मामलों पर मोहसिन रजा ने कहा कि सिमी और पीएफआई जैसे संगठन भी इसके पीछे हैं। लव जिहाद और धर्मांतरण की काफी शिकायतें आ रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल में लगी हैं। सिमी और हाल ही में पीएफआई का नाम भी इस तरह के मामले में आ चुका है। इनमें जो लोग जुड़े हैं बहुत शातिर किस्म के लोग हैं जो आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।मोहसिन रजा ने कहा कि लव जेहाद और धर्मांतरण में जुटे लोगो को तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों का समर्थन मिल रहा है। यह एक साजिश के तहत यह काम किया जा रहा है। भोली-भाली लड़कियों को प्रेम-जाल में फंसाकर उनके साथ शादी कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि पहले आप कलमा पढ़िए मुसलमान हो जाइए, फिर क्रिश्चियन हो जाइए। इसके पीछ बहुत बड़ी साजिश है। 

दरअसल, राज्य विधि आयोग ने पिछले साल धर्मांतरण जैसे गंभीर मसले पर नया कानून बनाने की सिफारिश की थी। आयोग का मत है कि मौजूदा कानूनी प्रावधान धर्मांतरण रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं और इस गंभीर मसले पर 10 अन्य राज्यों की तरह नए कानून की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!