बरेली। रविवार को आईएमए बरेली (Bareilly IMA) का चुनाव सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में डा. विमल भारद्वाज को आईएमए बरेली का नया अध्यक्ष निर्वाचित गया है। डॉ. विमल का कार्यकाल 2021 में शुरू होगा। रविवार को मतदान के बाद और देर रात तक चली काउण्टिंग डॉ. विमल ने डा. विनोद पागरानी को 85 वोटों से हराया। तीसरे स्थान पर डा. राजीव रहे। इसके अलावा डॉ. धर्मेन्द्रनाथ और डॉ. राजीव गोयल को उपाध्यक्ष और डा. अतुल कुमार नये सचिव चुने गये हैं। आईएमए बरेली में कई सालों बाद सभी महत्वपूर्ण पदों पर मतदान हुआ।
बता दें कि डा. विमल भारद्वाज इलेक्टेड प्रेसीडेण्ट चुने गए हैं और इनका र्कार्यकाल 2021 से शुरू होगा। पिछले वर्ष साल आईएमए चुनाव में जीते डा. मनोज अग्रवाल इस साल के अध्यक्ष होंगे। डॉ. मनोज का कार्यकाल आगामी पहली अक्तूबर से शुरू होगा।
बरेली आईएमए में इस बार चुनाव की सरगर्मी आरम्भ में बहुत तेज नहीं थीं। फिर प्रत्याशियों के पर्चे भरने के बाद राजनीति तेज हो गयी। मतदान के चंद दिन पहले नये सदस्यों को जोड़े जाने से गहमागहमी रही। इस बीच डा. विनोद पागरानी के तोमर खेमे में जाने की चर्चा भी तेज हुई। रविवार को मतदान के बाद मतगणना हुई तो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. विमल भारद्वाज को कुल पड़े 601 वोटों में से 277 वोट, डॉ. विनोद पागरानी को 192 और डॉ.राजीव को 129 वोट मिले। इस बार इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल रहे।
बरेली आईएमए का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। डॉ. विमल भारद्वाज प्रेसिडेण्ट इलेक्टेड निर्वाचित हुए हैं। अन्य पदों पर भी विजय उम्मीदवार की घोषणा हो गयी है। इलेक्शन कमेटी सभी को बधाई और चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद देती है। – डॉ.रवीश अग्रवाल, चैयरमैन इलेक्शन कमेटी
डॉक्टर्स ने जमकर किया मतदान
इस बार कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप के कारण माना जा रहा था कि इस बार आईएमए चुनाव में वोट परसेन्टेज कम रहेगा, लेकिन करीब 60 फीसदी से भी अधिक मतदान ने सभी को चौंका दिया। इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इलेक्शन कमेटी ने भी कम मतदान की आशंका के चलते इस बर ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जमकर प्रचार किया था। कमेटी के चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल और अन्य लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ अधिकाधिक वोट डालने की अपील की थी।