आगरा। ताज नगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में सोमवार को एक युवती की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। सुबह उसके साथ ही होटल में चेक-इन करने वाला युवक घटना के बाद से फरार है। होटल में मिली आईडी के मुताबिक, आरोपित युवक बरेली के फुरसतगंज का रहने वाला है।
प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे होटल में एंट्री की थी। होटल के स्टाफ के अनुसार, कमरे के अंदर ही युवक और महिला में कुछ विवाद हुआ। इसके बाद युवक होटल से निकल कर कहीं चला गया। काफी देर तक वह युवक वापस नहीं आया तो होटल के स्टाफ ने कमरे में जाकर देखा। वहां युवती की लाश पड़ी मिली। होटल स्टाफ ने तुरंत मामले की सूचना सिकंदरा थाने को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, विवाद के बाद युवक ने युवती की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस को होटल में एक आईडी मिली है जिसमें युवक का नाम संदीप दर्ज है और वह बरेली के फुरसतगंज का रहने वाला है। पुलिस ने महिला का शव ऑटोप्सी के लिए भेजा है।