नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की रहस्य़मय मौत को लेकर शुरू हुई जांच अब नशे के धंधे की अंधी सुरंगों से होती हुई ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है कि बॉलिवुड की रंगीनियां भी स्याह नजर आने लगी हैं। छोटी मछलियों और मगरमच्छों से होती हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच अब बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों तक पहुंचने लगी है। ड्रग्स कनेक्शन में बॉलिवुड के सबसे बड़ी सितारों में से एक दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिये थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे।
एनसीबी की जांच में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत की चैट्स सामने आई है। जया साहा और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की भी चैट सामने आई हैं जिसमें श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल मांग रही हैं। जांच में पाया गया कि चैट के दौरान कुछ अंग्रेजी अक्षरों को कोड की तरह इस्तेमाल किया जाता था। कोड्स के मुताबिक D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा प्रकाश) है। 2017 की इस ड्रग्स चैट में हैश और वीड का भी जिक्र है।
NCB की रडार में आने वाले हैं ये एक्टर
सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी के रडार पर अब वे तमाम होंगे जिनका पीआर KWAN कंपनी देखती है। इनमें प्रमुख हैं–
1. दीपिका पादुकोण
2. श्रद्धा कपूर
3. सोनम कपूर
4. रनबीर कपूर
5. रितिक रोशन
6. टाइगर श्रॉफ
7. जैकलीन फर्नांडिस
दीपिका की ड्रग्स वाली ‘हेलोवीन पार्टी’ का सच
बॉलिवुड में हुई दीपिका पादुकोण की ड्रग्स वाली “हेलोवीन पार्टी” में अब तीन नए किरदार जुड़ गए हैं। ये नाम हैं: सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर। 28 अक्टूबर 2017 की रात इसी जगह (कोको) में एक “हेलोवीन पार्टी” हुई थी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल थे। खुद कोको पब ने इस पार्टी के दो दिन बाद इसकी तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की थी।
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े इन मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती भी न्यायिक हिरासत में है। विशेष एनसीबी अदालत में आज को उसे फिर पेश किया जाना है। उधर, अभिनेत्री रकुल प्रीत ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले से खुद का नाम जोड़े जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टो पर रोक लगाने की मांग की थी। इस याचिका पर हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र से जवाब तलब किया था।
एनसीबी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा से लंबी पूछताछ की। ड्रग्स रैकेट में रिया का नाम उसकी जया साहा से हुई वाट्सएप चैट से ही सामने आया था। जया से इससे पहले सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी लंबी पूछताछ कर चुके हैं। सुशांत और रिया को ड्रग्स पहुंचाने में सुशांत के पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत, सैम्युअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ श्रुति मोदी का नाम भी जुड़ रहा है। एनसीबी ने 16 सितंबर को श्रुति को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन एनसीबी की टीम में से एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव निकल आने से श्रुति को वापस कर दिया गया था। अब एक-दो दिन में उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।