नई दिल्ली। (Account will be closed after posting misleading information of Corona vaccine) फेसबुक पर आधी-अधूरी और भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वाले और किसी भी पोस्ट को बिना सोचे-समझे फार्वर्ड करने वाले सावधान हो जाएं। कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर इस तरह की पोस्ट की तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने कहा है कि उसकी तरफ से उन Facebook ग्रुप और पेज को बंद किया जा रहा है जो कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। साथ ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। कोरोना वायरस वैक्सीन की भविष्यवाणी करने वाले Facebook ग्रुप और पेज को भी बंद किया जा रहा है। 

 Facebook की तरफ से ऑस्ट्रेलियन सेलेक्ट कमेटी ऑन फॉरेन इंटरफेरेंस को डॉक्यूमेंट दाखिल करते हुए बताया गया कि उसकी तरफ से दुनियाभर में पार्टनर और पॉलिसी मेकर के साथ मिलकर गलत सूचनाएं फैलाने वाले Facebook account, page and group को बंद किया जा रहा है। Facebook ने कहा है, “हम यूजर्स तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सटीक जानकारी पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमारी तरफ से कई स्तर पर काम किया जा रहा है, जिससे वैक्सीन की गलत और भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके।”

Facebook ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही उसकी तरफ से Facebook और Instagram के जरिए यूजर्स तक ऑफिशियल सूचनाएं पहुंचाने का काम किया गया है। इस काम में हमारी मदद ऑस्ट्रेलियाई सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)  कर रहा है। कंपनी की तरफ से डिस्प्ले की जाने वाली जानकारी हर उस एक यूजर्स तक पहुंच रही है जो कोरोना वायरस से जुड़ी पोस्ट सर्च करते हैं। यूरोपियन कमीशन की तरफ से हाल ही में facebook, Twitter और Google समेत कई सोशल मीडिया कंपनी से कहा गया कि वs प्रतिमाह के हिसाब से कोविड-19 से जुड़ी गलत सूचनाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले करें। साथ ही मंथली बेसिस पर इस बारे में अथॉरिटी को भी डाटा उपलब्ध कराएं।  

Facebook ने कहा कि उसकी तरफ से संबंधित अथॉरिटी को उन टॉप फेसबुक ग्रुप और पेज की जानकारी दी गई है जो वैक्सीन को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने का काम करते हैं। साथ ही कंपनी गलत सूचनाओं की लेबलिंग कर रही है जिससे इन्हें फैलने से रोका जा सके। कंपनी ने माना कि गलत सूचनाओं को पूरी तरह से फिर भी नही रोका जा सका है लेकिन कंपनी इस दिशा में तेजी से बढ़ रही है।

Facebook ने कहा कि उसकी तरफ से हाल ही में कोविड-19 के लिए एक अलग सेक्शन “Facts about Covid-19” लॉन्च किया  गया है जहां WHO की तरफ से कोरोना वायरस से जुड़ी सटीक जानकारी दी जाती है। 

error: Content is protected !!