नई दिल्ली। दुनिया में 16 ऐसे देश हैं जहां की यात्रा करने के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यक्ता नहीं होती है। इन देशों में नेपाल, मालदीव, भूटान और मॉरीशस शामिल हैं। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी
जिन देशों की यात्रा के लिए भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा की आवश्यक्ता नहीं होती, उनमें बारबाडोस, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग एसएआर, मोंटसेराट, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस और सर्बिया शामिल हैं।
राज्यसभा को एक लिखित जवाब में मुरलीधरन ने बताया कि 43 देश भारतीयों को वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं जबकि 36 देश भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ईरान, इंडोनेशिया और म्यांमार उन देशों में से हैं, जो वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं जबकि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मलेशिया उन 26 देशों के समूह में हैं, जिनके पास ई-वीजा सुविधा है।
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से भारतीयों को वीजा मुक्त यात्रा, वीजा-ऑन-अराइवल और ई-वीजा सुविधा प्रदान करने वाले देशों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही है।