लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन और संपत्ति पर कब्जा कर मूंछों पर ताव दे रहे लोगों पर अब दोहरी मार पड़ने वाली है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे गिराने के साथ ही भूमाफिया व अपराधियों से सरकारी संपत्ति पर कब्जे की अवधि का किराया भी वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश देने के साथ ही इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों अवैध कब्जा कर बनाई गई इमारतों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। सरकार का दावा है कि अब तक माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्त जब्त कर ली गई है।
पिछले महीने ही मऊ सदर से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो बेटों के अवैध निर्माण को लखनऊ नगर निगम (एलडीए) ने ढहा दिया था। इससे पहले भी गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर आदि में मुख्तार गैंग के करीबियों और अवैध निर्माण और कारोबारो पर कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व सांसद अतीक अहमद के आवास, कार्यालय, प्रयागराज स्थिति कुछ ठिकानों और कोल्ड स्टोर पर भी जेसीबी चल चुकी है। इसके अलावा एक ब्लॉक प्रमुख समेत कई ऐसे लोगों की संपत्ति सरकार जब्त कर चुकी है जो नेता का मुखौटा लगाकर अवैध धंधों में लिप्त रहे हैं।