प्रेमिका, नैनीताल, गुरुग्राम, मिला बरेली के युवक का कंकाल, #BareillyCrime, #Crime

बरेली। कोरोना काल में फीस को लेकर निजी स्कूलों के रवैये का विरोध बढ़ता जा रहा है। अभिभावक संगठनों के बाद अब राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मंच की सदस्यों ने फीस माफी की मांग को लेकर बुधवार को बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि 6 महीने से स्कूल बंद हैं। कुछ स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। लेकिन, स्कूल प्रबंधक अभिभावकों पर पूरी फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

मंच की जिलाध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि स्कूल ना खुलने के बाद भी कई ऐसी मद में फीस मांगी जा रही है जिन पर कोई काम हुआ ही नहीं है। सिर्फ फीस वसूलने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर समय पास किया जा रहा है। ऐसी ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ममता का कहना था कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते अधिकतर अभिभावकों का रोजगार ठप है। घर की सामान्य जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में लॉकडाउन के महीनों की फीस माफ की जाए।

error: Content is protected !!