लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर कोरोना रोगियों को राहत देते हुए लॉकडाउन के दौरान से बंद नॉन कोविड अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि हाई रिस्क ग्रुप वालों की आरटीपीसीआर जांच जरूर कराई जाए। इससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। डोर-टू-डोर सर्वे में लगे लोगों के ऑक्सीजन के स्तर की जरूर जांच कराई जाए।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता के साथ चलाया जाए। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी रोजाना बैठक कर स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करें। यह बैठक सुबह कोविड अस्पताल और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में की जाए। डोर-टू-डोर सर्वे कार्य तेजी से कराया जाए। सर्वे के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों के ऑक्सीजन स्तर की जांच की जाए। निर्धारित स्तर से कम ऑक्सीजन वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर वहां उनकी विस्तृत जांच और जरूरत के अनुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सीएम आरोग्य मेला शुरू करने पर विचार हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि नॉन-कोविड अस्पतालों के साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ओपीडी सेवा शुरू की जाए। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को शुरू करने के पर विचार किया जाए। इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि भी होगी। उन्होंने कोविड-19 के प्रति जनता को जागरूक करने के अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए।