लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मैसेज के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने धमकी देने वाले को लखनऊ के जानकीपुरम से शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक, आरोपित अमरपाल नाम का ट्रक ड्राइवर है। वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है।
हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अमरपाल से पूछताछ जारी है। हालांकि उसका कहना है कि नशे में उसने यूपी 112 नंबर पर व्हॉट्सएप मैसेज भेजा था। पुलिस की पूछताछ में उसने कहा कि उसका किसी से कोई लेनादेना नहीं है।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि 9696755113 नंबर से बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुजीत पांडेय ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकालने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी।
गौरतलब है कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को धमकी मिली हो। गोंडा के एक युवक ने भी यूपी 112 पर उनको धमकी भरा मैसेज भेजा था। उसने योगी आदित्यनाथ को समुदाय विशेष के लिए खतरा बताया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्तार पर कसता जा रहा शिकंजा
पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। पहले उसके बेटों का लखनऊ में अवैध निर्माण गिराया गया। इसके बाद पत्नी और सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। उसके बाद गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया है। रोजना मुख्तार के किसी न किसी गुर्गे पर कार्रवाई हो रही है।