बरेली। मानव सेवा क्लब ने अमर शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती डी.डी. पुरम स्थित शहीद स्मारक पर मनाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें आजादी का बहुत ही वीर और निर्भीक योद्धा बताया और युवाओं को उनके आदर्शों से अवगत कराने पर बल दिया। साथ ही सरकार से मांग की कि देश की सेवा में लगे कुछ विशिष्ट युवाओं के लिए भगत सिंह की याद में केंद्र एवं राज्य स्तर पर कोई पुरस्कार शुरू किया जाए।                                

डॉ. रीता शर्मा ने देशभक्ति का गीत सुनाया। इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, चित्रा जौहरी, रजनीश सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, अनूप सिन्हा ने मोमबत्ती प्रज्जवलित कर अमर शहीद भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!