लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश सरकार के 17 मंत्री कोरोना वायरस  से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की मौत हो चुकी है।

लखनऊ के एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था। अभी वह होम आईसोलेशन में हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है, “कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वे सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।”

उत्तर प्रदेश सरकार के जो मंत्री अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!