नई दिल्ली। (CLAT 2020 Result) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सफल घोषित होने वाले उम्मीदवार मंगलवार को सुबह 9 बजे से काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस टेस्ट के नतीजे देखने के लिए परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

क्लैट 2020 का आयोजन बीते 28 सितंबर को ऑनलाइन मोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की’  जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन के लिए 29 सितंबर तक का समय दिया गया था। इस बार काफी संख्या में उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उम्मीदवारों की आपत्ति के बाद CLAT 2020 के चार प्रश्नों को हटा दिया गया है। इनमें तीन प्रश्न यूजी कार्यक्रम से और एक प्रश्न पीजी कार्यक्रम से। इस प्रकार से अब यूजी कार्यक्रम में 147 अंक और पीजी कार्यक्रम में 119 अंक के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा यूजी कार्यक्रम के चार प्रश्नों की आंसर की में बदलाव किया गया।

CLAT 2020 में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग के लिए 6 से 7 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक विंडो ओपन की जाएगी। उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा जिसे बाद में यूनिवर्सिटी फीस में एडजस्ट (समायोजित) किया जाएगा। 9 अक्टूबर 2020 को पहले चरण में सीट अलॉट की जाएंगी। 11 अक्टूबर को दूसरे चरण और 14 अक्टूबर को तीसरे चरण में सीट अलॉटमेंट होगा।

error: Content is protected !!