बरेली। किड्स गारमेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 25 लाख रुपये का सामान राख कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कोतवाली के पास इस्लामिया मार्केट में अजय मेहरा की लिटिल एंजेल क्रिएशन के नाम से बच्चों के कपड़ों (किड्स गारमेंट्स) की दुकान है। मंगलवार सुबह लगभग साढे छह बजे दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने उनको फोन पर इसकी जानकारी दी। वह आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कोतवाली पुलिस ने आग की भीषणता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से संपर्क किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अजय मेहरा का कहना है आग से उनका लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी नुकसान के बारे में सही-सही आकलन नहीं हो पाया है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने भी प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।