बरेली। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर पाबंदी लगा रखी है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर लेखपाल गांव-गांव जाकर इसकी जानकारी देने के साथ ही पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बता रहे हैं। इसके बावजूद कुछ किसान अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकत से बाज नहीं आ रहे। पराली जलाने का ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने का बाद लालू नगला गांव के तीन किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।  

बहेड़ी और शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाएं सबसे ज्यादा हैं। पराली जलने से निकले धुएं को देख किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। खेत में जल रही पराली के वीडियो को देखकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस की पड़ताल में पराली जलाने के मामले में तीन किसानों के नाम सामने आए। पुलिस ने बताया कि बंजरिया क्षेत्र के गांव लालू नगला के मुख्तयार अली पुत्र अख्तर अली ने बीते दिनों अपने खेत में धान की फसल उठाने के बाद पराली को खेत में जलाया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो की जांच कर चौकी इंचार्ज बंजरिया प्रदीप कुमार ने खेत मालिक के खिलाफ वातावरण में प्रदूषण फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। दो अन्य किसानों के खिलाफ भी पराली जलाने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!