Bengaluru, India June 27,2019 : State Bank of India ATM, ATM mentioned in three languages kannada, Hindi, English

नई दिल्ली। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई, SBI) ने मेट्रो और रूरल एरिया के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट घटा दी है। मेट्रो और अर्बन सिटीज के लिए मंथली ऐवरेज बैलेंस 3000 रुपये जबकि रूरल एरिया (ग्रामीण क्षेत्र) के लिए 1000 रुपये कर दिया गया है। मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले चार्ज को भी कम किया गया है। बैंक के करीब 45 करोड़ ग्राहकों को नए नियम का फायदा मिलेगा।

एसबीआई ने अप्रैल 2017 में मिनिमम ऐवरेज बैलेंस चार्ज को लागू किया था। अमूमन मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर 5 से 15 रुपये का फाइन और जीएसटी अलग से लगता है।

इस तरह लगेगा चार्ज

मेट्रो सिटीज में मिनिमम बैलेंस में 50 प्रतिशत घटने पर फाइन के रूप में 10 रुपये और जीएसटी लगेगा। अगर मिनिमम बैलेंस में 50-75 प्रतिशत की कटौती होती है तो चार्ज 12 रुपये और जीएसटी लगेगा। अगर खाता धारक का बैलेंस 75 प्रतिशत से ज्यादा घट जाता जाता है तो फाइन के रूप में 15 रुपये और जीएसटी लगेगा।

1 अक्टूबर से रेमिटेंस पर TCS

एसबीआई ने 1 अक्टूबर 2020 से Tax Collected at Source को भी लागू किया गया है। इसके तहत एक वित्त वर्ष में 7 लाख से ज्यादा रेमिटेंस भेजने पर इसे लागू किया जाएगा। हालांकि इसमें एजुकेशन लोन संबंधी भुगतान शामिल नहीं है। विदेश घूमने के मकसद को लेकर भेजे जाने वाले रुपयों पर टीसीएस वसूल किया जाएगा। यह धनराशि 7 लाख रुपये से कम होने पर भी टीसीएस लागू होगा।

error: Content is protected !!