अलीगढ़। हाथरस मामले को लेकर भड़काऊ बयान देना कांग्रेस के “बयानवीर” नेता श्यौराज जीवन को भारी पड़ा। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें 24 घंटे के अंदर उन्हें हाजिर होने का समन जारी किया था। हाथरस में हिंसा भड़काने की साजिश में उनकी भूमिका की जांच हो रही है। एक वायरल वीडियो में वह आरोपितों के हाथ काटने और आंखें निकालने की धमकी देते नजर आए थे।

इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने श्यौराज जीवन के खिलाफ छानबीन कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।

वीडियो में श्यौराज कहते दिख रहे थे, “आज हम गांव में बैठे हैं। इस गांव में एक बहादुर बेटी रहती थी। आरोपियों ने उसकी अस्मत लूटने का प्रयास किया। आज हम यहां एकत्रित हुए हैं। मैं अपने समाज से यह कहने आया हूं कि अपने को कमजोर मत समझना। हमारी बहनों की तरफ यदि किसी ने हाथ उठाया तो हम उसका हाथ काट देंगे।”

हालांकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिश व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य श्यौराज खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हैं। एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा, “यह सब बोलने के लिए मुझे मजबूर किया गया। एक अमित नाम का व्यक्ति कुछ दिनों पहले मुझसे मिला। वह अलीगढ़ में हिंसा कराना चाहता था। अमित ने अलीगढ़ में दंगा कराने के लिए हर तरह की मदद पहुंचाने की बात कही। मैंने इसकी शिकायत पुलिस के अधिकारी से की।”

घटना के बाद से सक्रिय हैं श्यौराज 

हाथरस मामले में श्यौराज जीवन 14 सितंबर को घटना होने के बाद से सक्रिय हैं। वह लड़की के गांव भी गए थे और लगातार परिवार से यहां अलीगढ़ स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज में भी मुलाकात कर रहे थे। जिस दिन बेटी की मौत के बाद शव हाथरस पहुंचा था, वहां उससे पहले श्यौराज जीवन को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

error: Content is protected !!