बरेली। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश के पिछड़े और कमजोर वर्गों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की आवाज उठाने का काम कर रही है।
अजय शुक्ला रविवार को मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी का नए सिरे से गठन किया जाएगा। पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। बरेली महानगर के अंतर्गत आने वाले 80 वार्डों को 10 सेक्टरों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर बांटकर उन पर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी और उन सेक्टर प्रभारियों के माध्यम से एक-एक वार्ड की कमेटी और बूथ अध्यक्ष बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी वार्ड, मोहल्ले या कॉलोनी की समस्याओं को अनदेखा न किया जा सके। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत उसका निस्तारण कराया जा सके। महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और वार्ड वदाधिकारी समय-समय पर अपने अपने क्षेत्रो की समस्याओं को हल करवाने के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर उनके संज्ञान में लाने का कार्य करते रहेंगे।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने सेटेलाइट पुल, इतज्जतनगर ओवरब्रिज समेत महानगर में बन रहे पुलों के निर्माण में हो रहे विलंब पर भी नाराजगी जाहिर की। विकास कार्यों में लापरवाही का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन डालने के नाम पर शहर के प्रमुख मार्गों को खोद दिया गया है। आधी सड़कों पर रेता-बजरी फैली रहती है तो बाकी आधे खुदे रास्ते पर लोगों का गाड़ी लेकर निकलना तो छोड़िए, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कैंट रोड तो पिछले वर्ष से खुदी पड़ी है।