नई दिल्ली। रेल टिकट जल्द ही 35 रुपये तक महंगा हो सकता है। स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए रेल यात्रियों को 10 से लेकर 35 रुपये तक अतिरिक्त किराये का भुगतान करना पड़ सकता है। इस प्रस्ताव को रेलवे अंतिम रूप दे रहा है जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, किराया में यह वृद्धि यूजर चार्ज की वजह से होगी। रेलवे काफी पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि यूजर चार्ज केवल उन स्टेशनों पर लिया जाएगा जिनका पुनर्विकास किया जा रहा है और जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है। देश में कुल 7 हजार स्टेशनों में से करीब 700 से 1000 स्टेशन इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे स्टेशनों में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, लखनऊ जंक्शन (चारबाग), कानपुर सेंट्रल, वाराणसी जंक्शन, बरेली जंक्शन, हावड़ा, पटना, भोपाल, गोरखपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

दरअसल, यूजर चार्ज सुविधा के एवज में लगाया जाता है। फिलहाल, यह एयरपोर्ट पर लगता है। एयरपोर्ट पर लगने वाले इस चार्ज को एयर टिकट में जोड़ दिया जाता है। कहने का मतलब यह है कि हवाई टिकट की जो कीमत आप देते हैं उसमें यूजर चार्ज शामिल होता है।

error: Content is protected !!