बरेली। जिले के तेज तर्रार विधायक की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी रचा ली। प्रयागराज के एक मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया। साथ ही शादी का प्रमाण पत्र जारी कर बरेली के एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है।
वीडियो में युवक ने कहा है कि वह गैर बिरादरी का है, इसलिए उसे जान का खतरा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
बताते हैं कि इज्जतनगर क्षेत्र का रहने वाले एक युवक विधायक के घर आना-जाना था। उसकी विधायक के बेटे से दोस्ती थी। विधायक की बेटी को लेकर युवक पिछले सप्ताह लापता हो गया। काफी ढूंढने के बाद बनारस में उनके होने की जानकारी मिली। युवती के परिवार वालों ने उनका पीछा किया।
दोनों ने प्रयागराज के प्राचीन राम जानकी मंदिर में विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों बनारस पहुंच गए। जिस होटल में वह लोग ठहरे थे, वहां पर लड़की के परिवार वाले पहुंच गये। इस पर युगल वहां से छिपकर भाग गया।
उन्होंने एक वीडियो और प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर जारी करके बरेली के एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है। युवती ने अपने विधायक पिता, भाई और पिता के दोस्तों से जान का खतरा बताया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को फोन करके सुरक्षा मांगी है।
युवती ने अपने वायरल किये वीडियो में अपने पिता से कहा है कि प्लीज अब मान जाओ और शान्ति से जिये और रहने दो। मैंने जो सिन्दूर लगाया है वह फैशन के लिए नहीं लगाया है। मैंने सच में शादी की है। उसने कहा है कि जो कुछ किया है मैंने और अभि ने किया है। उसके परिवार वालों को परेशान करना बंद करो। उसका है कि हमारी जान को खतरा है। उसने अपने पिता से कहा है कि अगर भविष्य में मुझे, अभि ओर अभि के परिवार वालों को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे पापा, भाई और उसके मित्र होंगे। हम घूम-घूम कर परेशान हो चुके हैं। प्लीज पापा, अपनी सोच बदलो। चुपचाप अपनी राजनीति करो। खुश रहो और रहने दो। धन्यवाद
डीआईजी बरेली राजेश पांडेय का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लिखित शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में विधायक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।