बरेली। लव जेहाद के एक मामले को लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ता भड़क गए और किला थाने में जमकर हंगामा करने के बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भिड़ गए। दरअसल, बीते 17 अक्टूबर को किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा इलाके से एक छात्रा 8 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों के साथ संदिग्ध हालात में लापता गई थी। इस मामले में उसके परिवारीजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर आरोप लगाए
दरअसल, छात्रा के प्रेम विवाह करने के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी खबर लगते ही विहिप कार्यकर्ताओं ने किला थाने का घेराव कर दिया। विहिप कार्यकर्ताओं ने यहां चौकी इंचार्ज बर्खास्त करो, लव जिहाद बंद करो के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनका आरोप था कि छात्रा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन वह उसे ढूंढ नहीं सकी। पुलिसकर्मियों ने विहिप कार्यकर्ताओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते उन्होंने थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक विहिप कार्यकर्ताओं ने बवाल किया। थाने में रखी कुर्सियों भी तोड़ दीं। थाने में तोड़फोड़ कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई।
गौरतलब है कि छात्रा के परिवार वाले कह रहे हैं कि वह नाबालिग है। पिता का कहना है उनकी बेटी 17 वर्ष की है। लेकिन, स्वयं छात्र ने एक वीडियो वायरल कर अपने बालिग होने की बात कही है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है। इसमें प्रेमी या उसके घर वालों की कोई गलती नहीं है। वीडियो में उसने एसएसपी बरेली के नाम भी संदेश भेजा है। उसने कहा है कि उसके प्रेमी के घर वालों को छुड़वा दिया जाए। वह बालिग है और उसने मर्जी से शादी की है इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।
पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि छात्रा और आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। दोनों के मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
बरेली कॉलेज की स्नातक की एक छात्रा बीते शनिवार को कोचिंग जाने के दौरान संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिवारीजनों का कहना है कि लड़की के गायब होने के साथ ही घर में रखी लाखों की नकदी और जेवर भी गायब हैं। उन्होंने दूसरे समुदाय के एक युवक पर छात्रा को रुपयों के लिए गायब करने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई है। परिवार वालों के अनुसार, छात्रा दिमागी रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। विहिप इस मामले को लव जेहाद से जोड़कर देख रही है। छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसके कार्यकर्ता किला थाने पहुंचे थे।