बरेली। लव जेहाद के एक मामले को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए और किला थाना परिसर में जमकर हंगामा करने के बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भिड़ गए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कम से कम दो लोगों के घायल होने की खबर है। आक्रोशित कार्यकर्ता सीओ, प्रभारी निरीक्षक और मलूकपुर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी होते ही प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी किला थाना पहुंच गए। एसएसपी द्वारा मलूकपुर चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित करने व थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने की घोषणा पर ही लोग शांत हुए और धरना खत्म कर दिया गया।
दरअसल, बीते 17 अक्टूबर को किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा इलाके से एक छात्रा 8 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों के साथ संदिग्ध हालात में लापता गई थी। इस मामले में उसके परिवारीजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर आरोप लगाए थे।
छात्रा के प्रेम विवाह करने के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी खबर लगते ही विहिप, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, भवानी दल आदि हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किला थाने का घेराव करने के साथ ही चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करो, लव जिहाद बंद करो आदि नारे लगाने शुरू कर दिए। उनका आरोप था कि छात्रा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन वह उसे ढूंढ नहीं सकी। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते उन्होंने थाने में रखी कुर्सियां फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। थाने में तोड़फोड़ कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस की लाठी लगने से दो कार्यकर्ता- करण दीवान और गजेन्द्र तोमर घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि छात्रा के परिवार वाले कह रहे हैं कि वह नाबालिग है। पिता का कहना है उनकी बेटी 17 वर्ष की है। लेकिन, स्वयं छात्र ने एक वीडियो वायरल कर अपने बालिग होने की बात कही है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है। इसमें प्रेमी या उसके घर वालों की कोई गलती नहीं है। वीडियो में उसने एसएसपी बरेली के नाम भी संदेश भेजा है। उसने कहा है कि उसके प्रेमी के घर वालों को छुड़वा दिया जाए। वह बालिग है और उसने मर्जी से शादी की है इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।
पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि छात्रा और आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। दोनों के मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उग्र प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। छात्रा की लोकेशन दूसरे राज्य में मिली है। उसे व उसके प्रेमी का पता लगाने के लिए वहां टीम भेजी गई है। एसएसपी ने बताया कि मलूकपुर चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा किला थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया गया है।