रावण दहन, श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला सम्पन्न, श्रीरामलीला,

BareillyLive.आंवला। रविवार को शाम रावण दहन और रात्रि में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ आंवला में चल रही रामलीला का समापन हो गया। रामलीला मंचन बीते 7 दिनों से श्रीरामलीला मेला दशहरा कमेटी के तत्वावधान में चल रहा था।

रविवार को दशहरा पर रावण के पुतले का दहन कोराना काल के निर्देशों का पालन करते हुए मोहल्ला कच्चा कटरा खेत में किया गया। इस दौरान एसडीएम केके सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस व प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इससे पूर्व दोपहर में राम-रावण युद्ध की लीला का सजीव मंचन हुआ। भयंकर युद्ध के बीच अंत में विभीषण द्वारा बताए जाने के बाद प्रभु श्रीराम ने रावण पर अग्निवाण छोड़कर उसकी नाभि में भरे अमृत को सुखा दिया तथा रावण का वध किया। कार्यक्रम के शुरू में ही मंच पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया।

नहीं लगा मेला

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार रामलीला का मंचन किया गया। इस वर्ष न तो मेला लगा और न ही दुकानें सजीं। इस वर्ष मात्र 10 फिट के रावण का ही पुतला दहन किया गया जबकि पिछले वर्षो में इसकी उँंचाई दोगुनी हुआ करती थी।

कमेटी अध्यक्ष वीरसिंह पाल ने बताया कि इस वर्ष मात्र हमने परम्परा निभायी है।

By vandna

error: Content is protected !!