बरेली। वार्डन पोस्ट शास्त्रीनगर, अलखनाथ प्रभाग, नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों द्वारा बड़ा बाग स्थित बाबा रामदास हनुमान मंदिर के आसपास “कोरोना महामारी जागरूकता एवं मास्क वितरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वार्डनों ने हनुमान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया एवं मास्क बांटे। क्षेत्र के दुकानदारों और राहगीरों को भी कोविड-19 (कोरोना महामारी) से बचाव के लिए प्रेरित करने के साथ ही मास्क वितरित किए गए।

स्टॉफ ऑफिसर टू प्रभागीय वार्डेन दिनेश चन्द्र कटियार ने नागरिकों को बताया कि लॉकडाउन भले ही खत्म कर दिया गया हो पर कोरोना वायरस संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है। अतः सभी लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी पोस्ट वार्डेन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डेन राजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय बिसरिया, पूरन लाल राजपूत, रिहान रजा खां आदि ने सहयोग दिय। पोस्ट वार्डेन साबिर हसन खान ने सभी वार्डनों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!