नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पूर्व सांसद अनु टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। गुरुवार को बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
अनु टंडन ने अपने बयान में कहा, “दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा। 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना दुख पार्टी संगठन की ताबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी और मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “इन सारी वजहों के बावजूद इस उम्मीद से कई महीनों तक पार्टी में बनी रही कि शायद प्रदेश के सुंदर भविष्य के लिए अच्छे और काबिल नए नेतृत्व को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बारे में मेरी बात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी हुई लेकिन कोई भी विकल्प या आगे का रास्ता, जो सभी के हित में हो, नहीं निकल पाया।”
भविष्य की योजना को लेकर अनु टंडन ने कहा, “भविष्य में कौन से रास्ते पर चलूंगी, इस पर मुझे अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से परामर्श करना होगा। जो कुछ भी मैंने पाया है और इस मुकाम तक पहुंची हूं, वह उन्हीं सहयोगियों और कार्यकर्ताओं की बदौलत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर अच्छे के लिए और बदलाव के लिए एक ताकत की तरह उभरेंगे।”