नई दिल्ली। आतंक के लिए फंडिंग (टेरर फंडिंग, Terror Funding) की शिकायतों के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली और श्रीनगर में 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के ओखला स्थित कार्यालय पर भी एनआईए ने छापा मारा। कुछ समय पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदममा दर्ज किया था। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी छापेमारी की है। दिल्ली और श्रीनगर के कुल 9 ठिकानों पर जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोप लगे हैं कि एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग को अंजाम दिया जा रहा है। एनआईए  ने इस मामले में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया था।

error: Content is protected !!