इस्‍लामाबाद। भारत में कुछ राजनीतिक दल पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले पर सवाल उठाते रहे हैं। कुछ-एक दलों ने तो अप्रत्यक्ष रूप से यहां तक कहा था कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ही इस हमले की साजिश रची ताकि जनभावनाओँ को भाजपा की ओर मोड़ा जा सके। लेकिन, अब पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कबूला है कि “पुलवामा आतंकी हमला इमरान खान की सरपरस्‍ती” में अंजाम दिया गया। इसी रौ में उन्‍होंने आगे कहा, “पुलवामा हमला इमरान खान के नेतृत्व में एक बड़ी उपलब्धि थी।” 

आपको याद होगा कि कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया था।   

बालाकोट एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या (करीब 300) में आतंकवादी, प्रशिक्षक और आतंकी संगठनों के सीनियर कमांडर मारे गए थे। इस कैंप को आतंकवादी सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना युसूफ अजहर संचालित कर रहा था।

कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआइ) ने पुलवामा हमले को लेकर चार्जशीट आदालत में पेश की थी, जिसमें हमले के लिए पाकिस्‍तान के आतंकवादी संगठनों को जिम्‍मेदार ठहराया गया था। उस दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि एनआइए ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान को फंसाने की कोशिश की है।

error: Content is protected !!