लखनऊ। (UPSESSB TGT, PGT recruitment exam) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसका नोटिफिकेशन UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है। UPSESSB इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के कुल 12913 और पीजीटी टीचर (PGT) के कुल 2595 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस तरह कुल 15508 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

 इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन (भाग- I) शुरू होने की तारीख : 29 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान शुरू होने की तारीख : 29 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि (भाग- I) : 27 नवंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 27 नवंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन (भाग II) प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2020

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- pariksha.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध यूपी टीजीटी परीक्षा 2020 और पीजीटी-परीक्षा 2020 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। Apply बटन पर क्लिक करें। यह फॉर्म सबमिट करने के 1 भाग के लिए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प खोलेगा। अब अपनी डिटेल्स एंटर करें, जैसे भर्ती का प्रकार, नाम, पिता, पति का नाम, यूपी डोमिसाइल, कैटेगरी उप श्रेणी, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति’, ईमेल-आईडी, शाक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी आदि।  इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर सहेज कर रख लें। इसके बाद digital payment method का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद पार्ट- II रजिस्ट्रेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और शुल्क विवरण दर्ज करें। इसके बाद हस्ताक्षर की गई अपनी फोटो अपलोड करें। फाइनली सबमिट करें और प्रिंटआउट लेकर रख लीजिए।

error: Content is protected !!