बरेली। महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव बिशारतगंज में अखा मोड़ के पास झाड़ियों में बेडशीट से लिपटा पड़ा मिला। मामले की सूचना पर एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह, सीओ और इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के चेहरे और गर्दन पर चाकुओं के गहरे घाव थे और बेडशीट खून से सनी हुई थी। शादीशुदा महिला की मांग भरी हुई थी और उसने साड़ी पहन रखी थी।
शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी ने पूरे जिले में लापता महिलाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।