लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच करीब 60 प्रतिशत तक सस्ती कर दी गई है। राज्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन सभी मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों में नॉन कोविड केयर के मरीजों की कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच अब सिर्फ 600 रुपये में होगी। इसके साथ ही अब यहां पर थैलीसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों और उनके तीमारदारों की कोरोना जांच निशुल्क होगी। प्रदेश में अभी तक कोरोना टेस्ट के लिए 1500 रुपये देने पड़ते थे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों और किडनी की डायलिसिस कराने वाले रोगियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और उनके एक तीमारदार की कोरोना जांच अब सिर्फ 300 रुपये में की जाएगी।

कोरोना टेस्ट की दरों में कमी करके चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में दिखाने और भर्ती होने आ रहे नॉन कोविड केयर के मरीजों को बड़ी राहत दी है। दरअसल इलाज कराने के लिए कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। अभी तक मरीजों और उनके तीमारदारों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती थी।

 

F

error: Content is protected !!