बरेली, कुर्मी-क्षत्रिय सभा ,सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन, सरदार पटेल की जयन्ती, पटेल छात्रावास,केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार

BareillyLive. बरेली। कुर्मी-क्षत्रिय सभा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किये। सरदार पटेल की जयन्त पर पटेल स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मपुरा स्थित पटेल छात्रावास में किया गया था। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने नये भारत के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा की। साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने सरदार पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए ही ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया है। यह विराट प्रतिमा देश के वर्तमान और भावी नागरिकों को सरदार पटेल के योगदान को जानने के लिए उत्सुक करेगी। साथ ही लौह पुरुष की विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करेगी।

बरेली, कुर्मी-क्षत्रिय सभा ,सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन, सरदार पटेल की जयन्ती, पटेल छात्रावास,केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार

आयोजक कुर्मी-क्षत्रिय सभा के जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि भारत की एकता और अखण्डता के लिए सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कार्यों को जाने और उनका अनुसरण करते हुए देश की एकता को और मजबूत करने के लिए कार्य करे। उन्होंने पटेल समाज के लोगों का आहवान किया कि अधिक शिक्षित एवं जागरुक रहकर देश सेवा के लिए आगे आयें।

इस अवसर पर पटेल स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इसके बाद हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर कक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही 80 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एडवोकेट घासीराम गंगवार ने की। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया गया।

कार्यक्रम में शहर के अनेक विशिष्ट व्यक्ति एवं कुर्मी समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!