नई दिल्ली। सोशल मीडिया को कई लोग “मूर्खों की यूनिवर्सिटी” कहते हैं तो कई लोग बड़ी हिकारत के साथ इसे “अफवाहबाजों और मूर्खों का विश्वविद्यालय” तक बोल देते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया विश्वविद्यालय के ऐसे ही डिग्रीधारी अफवाहबाजों की एक करतूत ने साबित कर दिया कि ये हिकारत बेवजह नहीं है। दरअसल, इन अफवाहबाजों ने भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर व 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव निखंज की मौत की झूठी खबर फैला दी। अफवाहबाजों की बात को तमाम लोगों ने सही माना और श्रद्धांजलि देने लगे।
दरअसल, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की तबीयत पिछले दिनों खराब हो गई थी। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका सफल ऑपरेशन किया गया और अब काफी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। इस संबंध में उनका एक वीडियो भी सामने आया था। लेकिन, सोमवार को किसी के भद्दे मजाक की वजह से उनकी मौत की अफवाह फैल गई। ट्विटर पर पोस्ट हुई यह गलत जानकारी तेजी से वायरल हो गई।
इस झूठी खबर के सामने आने के बाद कपिल के साथी पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने ट्वीट कर उनकी कुशलता की जानकारी दी। मदन लाल ने लिखा, “मेरे साथी के मौत की खबर की अफवाह बेहद ही गैर जिम्मेदाराना हरकत है। मेरे दोस्त कपिल देव बिल्कुल स्वस्थ हैं और तेजी से अच्छे हो रहे हैं।”