रामपुर। रामपुर से सपा सांसद आजम खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। लेकिन, इस बार वह मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर इस यूनिवर्सिटी में सरकारी और निजी जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले में उनके और पूर्व सीओ आले हसन खान के खिलाफ प्रथम सूचवा रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रामपुर के थाना अजीमनगर में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर दर्ज दर्ज किए गए इस मुकदमे में आईपीसी की धाराएं 342, 447, 506 और 384 लगाई गई हैं।