मुंबई/पणजी। अपने अभिनय के लिए कम, अंग प्रदर्शन और अजीबो-गरीब बयानबाजी के लिए ज्यादा पहचानी जाने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। उन पर अपनी गोवा ट्रिप के दौरान अश्लील वीडियो शूट (Porn video shoot) कराने का आरोप है। उनके खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एफआई दर्ज कराई है। कैनाकोना पुलिस स्टेशन में फोटो शूट करने वाले अज्ञात शख्स पर भी केस दर्ज किया गया है।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने दक्षिण गोवा के एसपी को पत्र लिखकर पूनम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इस चिट्ठी में पूनम के अश्लील वीडियो पर ध्यान खींचते हुए लिखा गया है, “यह वीडियो गोवा की महिलाओं पर एक तरह का हमला है और इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इस अश्लील वीडियो की शूटिंग चैपोली बांध कैनाकोना में की गई है, जिसने कैनकोना के लोगों को चौंका दिया है, जो अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं।” पत्र में आगे लिखा है, “हम हैरान हैं कि सरकारी संपत्ति पर इस वीडियो को कैसे शूट किया गया। किसने इस शूट के लिए अनुमति दी, इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”
गौरतलब है कि एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की अध्यक्षता आम तौर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत करते हैं। शूटिंग के लिए अनुमति भी उन्हीं के द्वारा जारी की जाती है। चापोली बांध जल संसाधन विभाग की संपत्ति है, जिसके मंत्री फिलिप नेरी रोड्रिग्स हैं। इसके चलते पत्र में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और जल संसाधन मंत्री फिलिप नेरी और पूनम पांडे को गोवा की छवि धूमिल करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
दक्षिण गोवा के एसपी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। गोवा पुलिस जांच के दौरान अभिनेत्री को तलब करेगी।
गोवा में समय बिता रही हैं पूनम पांडे
पूनम पांडे इस समय गोवा में समय बिता रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने गोवा में ही सैम बॉम्बे के साथ शादी रचाई थी। अपने विवाह की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में लिखा था, “मैं आपके साथ 7 जन्म की आस लगा रही हूं।” हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया। पूनम की शिकायत के बाद सैम बॉम्बे को हिरासत में लिया गया था लेकिन पूनम ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद सैम बॉम्बे को जमानत मिल गई थी।