बरेली। महाराष्ट्र सरकार की दमनकारी और तानाशाहीपूर्ण नीतियों के विरोध व पत्रकार अर्णव गोस्वामी के समर्थन में करुणा सेवा समिति के नेतृत्व में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्धव ठाकरे सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ ही केंद्र सरकार से महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई ।
समिति के अध्यक्ष डॉ रुचिन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार को संवैधानिक तरीके से कार्य करना चाहिए। व्यक्तिगत खुन्नस में बदले की भावना से कार्य करना किसी भी सरकार के लिए उचित नहीं है। महामंत्री डॉ विमल भारद्वाज ने कहा कि उद्धव सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को जबरदस्ती बंद करना चाहती है। केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए।
इस अवसर पर बरेली के विभिन्न संगठनों के लोग सभा स्थल पर मौजूद रहे। इनमें डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ एमडी छावड़िया, डॉ अतुल श्रीवास्तव अमित कंचन, डॉ अतुल श्रीवास्तव, सचिन पाठक, डॉ हिमांशु अग्रवाल, आशु अग्रवाल, भरत कवलानी, महेंद्र मनुज, निरुपमा शर्मा, अंकित तिवारी, अनुपम पंडित, शोभित वर्मा, प्रेम मौर्य आदि शामिल रहे।