बरेली। बजरिया मोतीलाल स्थित पंडित जानकी बल्लभ शर्मा के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात भगवान पऱशुराम के विग्रह की स्थापना पंडित रतन लाल शर्मा एवं मनोज शर्मा द्वारा कराई गई। बरेली के किसी भी मंदिर में यह भगवान परशुराम का पहला विग्रह है।
रविवार को वेदपाठी विद्वान पुरोहितों पंडित मुकेश शर्मा और पंडित अखिलेश शर्मा ने पूजन-अर्चन कर विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा (पप्पू भरतौल) एवं महापौर डॉ उमेश गौतम मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर रमेश मिश्रा भरतौल, एडवोक्ट शैल उपाध्याय, डॉ विमल भारद्वाज, प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा, तुलसी राम शर्मा, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अजय राज शर्मा, इन्द्रदेव त्रिवेदी, आशु अग्रवाल, पार्षद राजू मिश्रा, उषा शर्मा, अनुपमा दुबे, विष्णु देव, अमित मिश्रा, कैलाश चन्द्र शर्मा, बृजेश त्रिपाठी, हरिओम गौतम, मोनू पांडे, महेन्द्र टिक्यानी आदि उपस्थित रहे।