Black woman in handcuffs

मुंबई। मुंबई पुलिस ने टीआरपी (TRP) घोटाले में रिपब्लिक टीवी (Republic TV ) के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम दिलीप कुमार सिंह को  गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह 07:40 बजे पुलिस ने थाणे वेस्ट इलाके की एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में छापेमारी घनश्याम दिलीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया।  

इस मामले में अब तक तीन चैनल मालिकों समेत कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि चैनल मालिकों ने टीआरपी मापने वाली एजेंसी के कर्मिचारियों को घूस देकर टीआरपी मीटर वाले घरों का पता कर लिया और फिर लोगों को प्रलोभन देकर कुछ खास चैनलों को देखने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!