पटना। बिहार विधान सभा चुनावों के आखिरी नतीजे (बिहार चुनाव परिणाम 2020) सामने आ गए। एनडी (NDA) 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा। राजद नीत महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा (BJP) ने 74 सीटों पर, जदयू (JDU) ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4-4 सीटों पर विजय प्राप्त की।
राजद को मिलीं 75 सीटें
विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद (त्श्रक्) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (कांग्रेस) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-सीटों पर जीत दर्ज की है।
AIMIM को मिला 5 सीट
इस चुनाव में एआईएमआईएमएम (AIMIM) ने 5 सीटें, लोजपा (LJP) और बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती हैं। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत में सफल रहा है।
पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त किया
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) ने ट्वीट कर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है। वहीं, अमित शाह ने ट्वीट के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा, ’बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है। भाजपा के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जो संकल्प -प्रान अभिव्यक्ति के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है। मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं। ’
अमित शाह ने क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। शाह ने लिखा है कि चुनावों में जनता ने जो उत्साह से /दंतमदकतंउवकप जी और छक्। की नीतियों में समर्थन जताया वह अद्भुत है। यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखाता है वहीं ये नतीजे देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है।
बिहार के हर वर्ग ने फिर से एक बार जातिवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है।
(इनपुट साभार : भाषा)