नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने को हैं। आगामी 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को यहां आयोजित सेमिनार में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भविष्‍य के युद्ध और भी घातक और अप्रत्‍याशित होंगे।

जनरल रावत ने कहा कि वे उन सभी जवानों को शुक्रिया अदा करते हैं जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। वह उनके परिवार का भी शुक्रिया अदा करते हैं जो उनका सपोर्ट बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि देश हमेशा कारगिल के लिए जवानों के बलिदान को याद रखेगा। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के 20 साल बाद युद्ध का कैरेक्‍टर और उसे अंजाम देने का तरीका दोनों बदल चुके हैं। पिछले वर्षों के अनुभव लेकर हमें भविष्‍य के लिए भी तैयार रहना होगा। भविष्‍य के युद्ध वैसे होंगे जिन्‍हें अभी “हाइब्रिड वार” कहा जा रहा है। साइबर स्‍पेस को भी भवष्यि के युद्धों में इस्‍तेमाल किया जाएगा।

error: Content is protected !!