बरेली। मानव सेवा क्लब ने विवाह सहायता की कड़ी में दो और नाम जोड़ते हुए 500 शादियां कराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
क्लब ने गुरुवार को मैकनियर रोड पर सी.ए. राजेन विद्यार्थी के आवास पर अति जरूरतमंद दो कन्याओं के हाथ पीले करने में पूर्ण सहयोग किया। क्लब के सदस्यों के सहयोग से उनको जरूरत के वैवाहिक उपहार दिए गए और बारातियों के भोजन का भी प्रबन्ध कराया। इनमें एक कन्या दामोदर पुर, सुभाष नगर निवासी वीर पाल की पुत्री है जो मजदूरी कर गुजर-बसर करता है लेकिन बेटी को शिक्षा दिला रहा है। वह अवंतीबाई कॉलेज में बी.ए. की छात्रा है। दूसरी कन्या के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। मां राजकुमारी घर-घर जाकर झाड़ू-पोंछा और बर्तन धोने का काम करके जीवनयापन करती है। क्लब ने इनकी परिस्थितियों को देखते हुए जरूरी वैवाहिक उपहार दिए जिनमें बेड, रजाई-गद्दे, तकिया, मेज-कुर्सी का सेट औरटिन के बड़े बक्से शामिल हैं।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सी.ए. राजेन विद्यार्थी, अंकित अग्रवाल, शालिनी विद्यार्थी, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, रुचि मलिक, नरेश मलिक, इन्द्रदेव त्रिवेदी, के. बी. अग्रवाल, एस.के. कपूर आदि मौजूद रहे।