बरेली। हर वर्ष की भांति इस बार भी मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर आर्य समाज अनाथालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्राइंग और ज्योमेट्री किट तथा मिष्टान्न वितरण किया गया। अनाथालय के देखभाल करने वाले बुर्जगों को भी वस्त्र प्रदान किए गए। मंदिर में भी मिठाई बांटी गई।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि क्लब जब बेसहारा बच्चों की मदद करता है तो बहुत आत्म संतुष्टि मिलती है। ऐसे बच्चों के साथ खुशियां बांटकर त्योहार मनाने का आनंद ही कुछ और होता है।
कार्यक्रम में नीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।