नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर सीमा पार बैठे उनके आकाओं के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते हैं।
बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को इन दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट था। इसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। सोमवार रात 10.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के इन दोनों आतंकियों को सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा गया। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के रहने वाले अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आतंकी पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे थे। इनके मोबाइल फोन में जो व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं, उसमें पाकिस्तान के नंबर भी एक्टिव हैं। साथ ही इनके देवबंद कनेक्शन की भी पुष्टि हुई है। इनके विदेशों में मौजूद हैंडलर्स और भारत के अन्य राज्यों के आतंकी नेटवर्क के बारे में लगातार पूछताछ जारी है।