बरेली। पैरासिटामोल टेबलेट का सैंपल जांच में फेल हो जाने के बाद ड्रग विभाग ने इस बैच नंबर की दवा की बिक्री/वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही कंपनी को नोटिस जारी किया है।

मंडलीय ड्रग विभाग की टीम ने इसी साल अगस्त में सरकारी सेंट्रल वेयरहाउस से पैरासिटामोल के नमूने लिये थे। लैब से इसकी जांच रिपोर्ट आज गुरुवार को प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार पैरासिटामोल के ये सैंपल अधोमानक (Substandard) पाए गए हैं। यानी बुखार होने पर इस दवा को लिया जाए तो कोई लाभ नहीं होगा।

ड्रग विभाग ने इस दवा की हिमाचल प्रदेश स्थित निर्माता कंपनी हिलर्स लैब को नोटिस जारी कर निर्माण संबंधी बिंदुओं पर आख्या तलब की है। हिलर्स लैब की पैरासिटामोल टेबलेट के वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

error: Content is protected !!