मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु के बाद बॉलीवुड के कथित ड्रग्स कनेक्शन को लेकर उठ रही लपटों की आंच मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह तक पहुंच गई है। ड्रग रोधी केंद्रीय जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने कई स्थानों जगहों पर छापेमारी की। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर की भी तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि भारती के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों की मानें तो मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई। कुछ जगहों पर एनसीबी की रेड समाचार लिखे जाने तक जारी थी। छापेमारी की यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब एनसीबी फिल्म एवं मनोरंजन उद्योग में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल को लेकर अपनी जांच के दायरे को बढ़ा रहा है।
भारती सिंह का नाम इस केस में नाम आना उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है, “मुंबई में कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा पड़ा है।”
इस महीने की शुरुआत में एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर में छापा मारा और उनको और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइडस को पूछताछ के लिए समन भेजा था। अर्जुन रामपाल की लिविंग पार्टनर गैब्रिएला से लगातार 2 दिन 6-6 घंटे की पूछताछ की गई जबकि खुद अर्जुन रामपाल से पिछले हफ्ते 6 घंटे पूछताछ हुई। गैब्रिएला के भाई एगिस को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अर्जुन रामपाल ने एनसीबी की पूछताछ के बाद बताया था कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है, हालांकि इस मामले में उनके कुछ परिचित लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा, “मेरे घर पर पाई जाने वाली दवा परामर्श की गई थी और उसके पर्चे मिल गए हैं और उन्हें एनसीबी अधिकारियों को सौंप दिया गया है। एनसीबी के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं जांच में उनका सहयोग कर रहा हूं।”